राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली
शोएब राणा
हरिद्वार। राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के अंतर्गत 6 -9 -2024 को विष्णु लोक कॉलोनी में सेक्टर कड़च्छ के अंतर्गत 24 आंगनवाड़ी केंद्रो द्वारा जन -जन तक जागरुकता स्कूटी रैली निकाली गई|
जिसके माध्यम से,पोषण की महानता जन-जन तक पहुंचे, इस उद्देश्य हेतु कार्यकर्त्रीयो और सहायिकाओं ने स्लोगन, पोस्टर व नारे और गीत के माध्यम से रैली को सफलता पूर्वक क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए और क्षेत्र वासियों को जागरुक करते हुए संबोधित किया कि सही पोषण, देश रोशन, हरी साग, सब्जी व- ० से 6 माह तक के बच्चों को केवल मां का दूध और किशोरी वह गर्भवती महिलाओं में खून की कमी नहीं हो इसके लिए आयरन युक्त खान-पान वह मोटे अनाजों का सेवन की महत्वता बताई गई|
जिसमें क्षेत्र के नि ०व० पार्षद सुनील कुमार पांडेय और क्षेत्रीय सुपरवाइजर प्रतिभा गोस्वामी जी व गण मान्य डॉक्टर उदय प्रसाद चौरसिया जी और क्षेत्र की समस्त कार्यकर्त्रीयो और सहायिकाओं ने भाग लेते हुए इस यात्रा को सफल बनाया।