मदरहुड विश्वविद्यालय में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 05/09/24 को मदरहुड विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जैसा की हम सभी को ज्ञात है कि शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद् एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मानना हम सभी के लिये गर्व की बात है।इसी क्रम में आज विश्वविधालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विश्वविधालय के माननीय कुपलती प्रो०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा,डॉ अजीत सिंह,कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा,डॉ अनुज शर्मा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वल करके किया। मदरहुड विश्वविधालय की हमेशा से ये परंपरा रही है कि यहाँ शिक्षकों का सम्मान सर्वोपरि है और प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस पर विश्वविधालय के समस्त शिक्षको में से उनकी प्रतिभा,शिक्षा के क्षेत्र में योगदान,राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके शोध,पेपर्स आदि के आधार पर चार श्रेणियों में उत्तम शिक्षक सम्मान दिया जाता है इसी क्रम में आज डॉ निर्मला पांडेय ,मिस शिवाली बिस्ट,डॉ संतोष शर्मा को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। और अंत में विश्वविधालय की सबसे उत्तम और बेस्ट शिक्षक के सम्मान से डॉ हर्षा शर्मा को सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों को कुलपति ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। अंत में कुलपति जी ने अपने संबोधन में कहा कि
विद्यार्थियों को योग्य नागरिक बनाने के साथ ही उनके चरित्र निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
शिक्षक सही मायनों में राष्ट्र निर्माता होते हैं। सुदृढ़ शिक्षा प्रणाली मजबूत राष्ट्र की आधारशिला है। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो०(डॉ०) अनुज शर्मा ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे शिक्षकों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। समाज में नवजागरण के साथ ही उसे नई दिशा देने में भी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उसी प्रकार हमारा भी दायित्व है कि हम सभी उसी परम्परा और उनको द्वारा दिए गए आदर्शों व संस्कारो को आगे बढ़ायें।और नूतन पीढ़ी को सशक्त,संस्कारी,गुणवान,बनायें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ पी के अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर समस्त डीन,प्रधानाचार्य और शिक्षक उपस्थित रहे।