सरस्वती विद्या मंदिर भेल में मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को दिया गया कमला नेहरू पुरस्कार
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। 5 सितम्बर 2024 को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में सत्र 2022-23 इंटरमीडिएट में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया बहिनों की माताओं को राज्य सरकार द्वारा कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान लोकेंद्र दत्त अंथवाल एवम भैया बहिनों की माताओं ने सामुहिक रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवम तथा साथ ही भारत के सम्मानित द्वितीय राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार जी ने अभ्यगतों का परिचय करवाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने कुल 25 भैया बहनों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार के द्वारा ₹1000 की राशि चेक के माध्यम से सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने कहा कि ऐसा कोई पौधा नहीं है जिससे औषधि नहीं बन सकती और ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसमें कोई गुण ना हो केवल हमें अपने माता-पिता और गुरुजनों के सहयोग से अपने गुणों को पहचानना है उसके बाद हमारी सफलता के सामने कोई भी अड़चन नहीं आ सकती। आपने कहा कि कोई भी छात्र पढ़ाई तो घर पर भी कर सकता है लेकिन जो संस्कार विद्यालय से मिलते हैं वह कहीं और नहीं मिल सकते। आपने सभी भैया बहनों को कठिन परिश्रम करने के लिए कहा ताकि वह भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा कर सकें। आज सभी भैया बहनों को संकल्प लेना चाहिए कि हम भी आने वाले अगले सत्र में कुछ ऐसा करें कि हमारे द्वारा हमारी माता का सम्मान हो सके। साथ ही आपने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के बारे में बताया और कहा कि राधाकृष्णन जी ने भारतीय दर्शन की महत्ता की एक नई ऊंचाई दी है। कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सभी अभ्यगतों का प्रधानाचार्य जी ने धन्यवाद और आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।