हरिश्चंद्र रामकली पीजी कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। हरिश्चंद्र रामकली (पी.जी.) कॉलेज, लक्सर के परिसर में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं मां वीणापाणि की आराधना से की गई , जिसके बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने कौशल और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।
इस विशेष अवसर पर, आदरणीय चेयरमैन श्री गोपाल अग्रवाल जी, डायरेक्टर मैम श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल, और महाविद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप पुरी सर ने अपने प्रेरणादायक विचार विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किए। श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल मैम ने बच्चों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की और उनके प्रयासों की सराहना की।
डायरेक्टर महोदया श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल जी ने अपने संदेश में गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु वह होते हैं जो हमें अज्ञान के अंधकार से निकालकर ईश्वर तक ले जाने का मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का स्थान हमारे जीवन में अद्वितीय है और उनके बिना जीवन में सच्ची प्रगति संभव नहीं। इस अवसर पर, श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल जी ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी और उनके समर्पण और योगदान के लिए धन्यवाद किया।
यह समारोह विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव साबित हुआ।