स्वामी विवेकानंद एकेडमी में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस
विशाल अब्राहम
हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में बहुत हर्षो उल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया ।
विद्यालय के सभी बच्चों ने अध्यापकों के लिए तरह-तरह की कविताएं सुनाई और गुरु दक्षिणा के रूप में गिफ्ट भी दिए। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मार्गदर्शन स्वरूप सभी बच्चों को प्रेरणादायक कहानी सुनाई और अपना ढेर सारा आशीर्वाद दिया। साथ ही बच्चों को टॉफियां भी बांटी गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 कमलेश कांडपाल व प्रबंधक सुदीप बनर्जी के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ। गुरु शिष्य की इस परंपरा का महत्व जानकार बच्चे बहुत प्रसन्न हुए।
आयोजन में विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती कविता बनर्जी सहित सभी अध्यापक-गण मीनू सैनी, कु0 स्वाति, रीना नेगी, कल्याणी गुप्ता, पूजा गढ़कोटी, खुशी सक्सेना, भोजन माता-संगीता उपस्थित रहे।