भेल के फैब्रिकेशन विभाग ने किया चित्र विचार मंथन प्रतियोगिता का आयोजन
विपिन बिष्ट
हरिद्वार। राजभाषा उत्सव के अंतर्गत आयोजित चित्र विचार मंथन प्रतियोगिता में भेल के फैब्रीकेशन विभाग के इम्पलाईज ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता कर पुनः सर्वाधिक प्रतिभागिता का जज्बा कायम रखा।
आज हीप एवं सी एफ एफ पी को मिलाकर कुल 57 प्रतिभागियों में से अकेले फैब्रीकेशन विभाग के कुल 20 प्रतिभागियों (35%) ने प्रतिभागिता किया।
आज के प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक ( एफ़. बी.एम. एवं डब्ल्यू .टी.) अमित कुमार शर्मा ने शिरकत की।
You Might Also Like...