गुमशुदा किशोर को रानीपुर पुलिस ने परिजनों को सौंपा
अवनीत शर्मा
हरिद्वार। 06.09.2024 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर द्वारा रात्रि कालीन चेकिंग के दौरान कोतवाली रानीपुर सेक्टर-4 में लावारिस अवस्था में एक बालक आयुष S/oअरूण R/0 बुराड़ी गली न05 थाना सालीमार बाग दिल्ली उम्र 16 वर्ष घूमता हुआ मिला, इसके संबंध में आसपास के लोगों द्वारा भी पूछताछ की गई और उसके परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया गया जिसको कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत थाने पर लाया गया । रानीपुर पुलिस द्वारा अथक प्रयासो से उपरान्त उक्त बालक के परिजनो से सम्पर्क किया गया, जिसके उपरान्त आज दिनांक 07.09.2024 को उक्त बालक के परिजन थाने पर उपस्थित हुये । जिस पर रानीपुर पुलिस द्वारा बालक को सकुशल उसके परिजनो के सुपर्द किया गया । बालक के परिवारों द्वारा प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।