एचआर पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर पूर्व छात्रा व शिक्षकों को किया सम्मानित
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। एच.आर. पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया | छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए | विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शिक्षक दिवस पर बच्चों को संदेश दिया व उनका मार्गदर्शन किया और बताया कि एक बेहतरीन शिक्षक को पाना मुश्किल है, उससे अलग होना मुश्किल है, उसे भूलना असंभव है क्योंकि बेहतरीन शिक्षक ही चाक और चुनौतियों के सही मिश्रण से जीवन बदल सकते हैं |विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल जी ने शिक्षक दिवस पूर्व छात्रा श्रद्धा मित्तल को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया और सभी शिक्षको को शिक्षक दिवस की बधाई दी। प्रबंधक श्री गोपाल अग्रवाल जी ने बच्चों को संदेश दिया| उन्होंने बताया कि शिक्षक आपको रास्ता दिखाकर उस पर चलने के लिए आपको छोड़ देता है ताकि आप अपना स्वतंत्र व्यक्तित्व बना सके, शिक्षक सदैव आपके भीतर प्रेरणा के रूप में रहता है, जो हर परिस्थिति में आपको संभालता है, और आपको प्रोत्साहित करता हुआ उन्नति के शिखर को प्राप्त कराता है| क्योंकि एक अच्छा शिक्षक समझाता है, श्रेष्ठ शिक्षक करके दिखाता है और महान शिक्षक प्रेरणा देता है।