जमदग्नि पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर सुमित ठाकुर को किया गया सम्मानित
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। जम्दग्नि पब्लिक स्कूल लक्सर में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सभी शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अहम मौके पर स्कूल के डायरेक्टर श्री अभिषेक जमदग्नि जी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू शर्मा जी ने सभी शिक्षकों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की खुले दिल से सराहना की स्कूल की प्रधानाचार्य जी ने बताया कि शिक्षक वह सीढ़ी होता है जो अपने विद्यार्थियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा देता है आज के इस शुभ अवसर पर जम्दग्नि पब्लिक स्कूल के तीन शिक्षक साथियों को उनके कर्मठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया जिसमें 12वीं बोर्ड परीक्षा मैं शानदार प्रदर्शन कर अलग-अलग विषय में 100 में से 100 नंबर लाने पर उनके अध्यापकों को प्रशंसा पत्र ₹500 का नगद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया हिंदी विभाग में यह पुरस्कार श्रीमती मीना ठकराल जी विज्ञान विभाग में श्री नीतीश कुमार जी और शारीरिक शिक्षा विभाग में सुमित ठाकुर जी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया शारीरिक शिक्षा में अभिनव शर्मा कशिश चौधरी ने 100 में से 100 नंबर शारीरिक शिक्षा में प्राप्त किए थे जिस पर स्कूल के डायरेक्टर श्री अभिषेक जमदग्नि जी और स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू शर्मा जी ने अध्यापकों को उनके कर्मठ योगदान के लिए उनको पुरस्कृत किया गया प्रधानाचार्य जी ने कहा सुमित ठाकुर बच्चों को खेल की नयी स्किल सिखाने के साथ साथ अपने विषय शारीरिक शिक्षा में बच्चों के साथ बहुत लगन मेहनत और परिश्रम करते हैं जिसका परिणाम हमने पिछले वर्ष देखा था और मुझे आशा है कि इस बार यह नंबर और बढ़ने वाला है मैं स्कूल के और अध्यापकों से भी यही गुजारिश करना चाहती हूं की अगली बार शिक्षक दिवस के मौके पर और भी बहुत सारे शिक्षकों को यह सम्मान प्राप्त हो वही सुमित ठाकुर जी का कहना है की उनकी इस उपलब्धि में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनू शर्मा जी का अभिन्न योगदान है प्रिंसिपल मैम से मैंने बहुत कुछ सीखा है जैसे डेडीकेशन डिसिप्लिन लीडरशिप . उनका कहना है कि स्कूल की प्रधानाचार्य मेरी जीवन की सबसे बड़ी आदर्श हैं उनके दिशा निर्देश में काम करने में बड़े आनंद की अनुभूति होती है वह एक बहुत अच्छी गाइड है जो मुझे दिन प्रतिदिन राह दिखाती हैं।