महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज में नेशनल न्यूट्रिशन वीक 2024 का समापन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। महिला महाविद्यालय पीजी कॉलेज के सेंटर आफ होम साइंस में आज नेशनल न्यूट्रिशन वीक 2024 का समापन किया गया। इस उपलक्ष में 2 सितंबर को ओपनिंग सेरेमनी में पोस्टर प्रतियोगिता का तथा सप्ताह के बीच में क्विज तथा आई डोनेशन अवेयरनेस कैंप का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय सचिव डॉ बीना शास्त्री तथा एम सी एस स्कूल की डायरेक्टर डॉ विशाखा कुमार प्राचार्य डॉ गीता जोशी एवं सेल्फ फाइनेंस डायरेक्टर डॉ अल्पना शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रकार का आयोजन सेंटर आफ होम साइंस प्रत्येक वर्ष करती है ।इस आयोजन में विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन, लीवर डिजीज ,किडनी डिजीज, फीवर ,डायरिया ,डेंगू तथा अन्य कई बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा जन सामान्य को जागरुक भी किया गया,तथा इसके साथ ही सेंटर आफ होम साइंस की छात्राओं द्वारा प्रत्येक आगंतुकों का बी एम आई निकलकर, वह किस कैटेगरी में आते हैं उनको बताया गया तथा साथ ही परामर्श भी दिया गया। आयुर्वेद की विभिन्न पद्धतियों द्वारा किस प्रकार बीमारियों को दूर किया जा सकता है इसके बारे में भी इस समारोह में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सेंटर आफ होम साइंस की डॉक्टर शैलजा ,डॉक्टर मानसी हंस ,डॉक्टर रूपाली गुप्ता ,श्रीमती एकता ,कुमारी रानी के सहयोग से सभी छात्राओं ने यह सुंदर प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में एम सी एस बाल विद्यापीठ की सभी शिक्षिकाएं एवं 11वीं व 12वीं की छात्राएं ,साथ ही महिला इंटर कॉलेज की सभी शिक्षिकाएं एवं 11वीं 12वीं की सभी छात्राएं उपस्थित रही तथा जानकारी प्राप्त की। पोस्टर प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान कुमारी दीपिका दास बीएससी थर्ड सेमेस्टर ,द्वितीय क्षमा एम ए होम साइंस 3rd सेमेस्टर ,तथा तृतीय स्थान खुशी कश्यप बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर की रही।
एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन,एम ए होम साइंस, बीएससी होम साइंस, पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डायबीटिक्स की सभी छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।