भाजपा नेता शिवम श्रोत्रिय ने लिया भगवान गणेश का आशीर्वाद
सबसे तेज़ प्रधान टाइम्स
अभिषेक चाकलान
हरिद्वार। श्री गणेश जन्मोत्सव ज्वालापुर के देवतान मोहल्ले में 8 वर्षो से बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर 7 सितंबर 2024 को चौक बाजार मंडल महामंत्री शिवम श्रोत्रिय ने परिवार के साथ गणेश जी का पूजन कर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान कार्यक्रम आयोजक यश शर्मा, कृष्ण शर्मा,रजत ठेकेदार,राघव ठेकेदार,गौतम शर्मा , मानू ठेकेदार, रुद्र कौशिक,आर्यन शोत्रिय,सुजल भारद्वाज, अभिषेक चाकलान, ध्रुव कौशिक उपस्थित रहे।