रात के अंधेरे में चोरी हो रहे बिजली के तार,अहमदपुर के ग्रामीण व विद्युत विभाग त्रस्त
हन्नी कथूरिया/हितेश चौहान
हरिद्वार। थाना क्षेत्र बहादराबाद के गांव अहमदपुर में बार-बार बिजली के तारों का चोरी होना, व ट्यूबेल पर लगे पानी के मोटरों का गायब होना, अपने आप में एक बड़ा सवाल है। बिजली के तारों का चोरी होना कोई नई बात नहीं पहले भी बिजली के तार क्षेत्र से चोरी हुए हैं लेकिन चोरों का अब तक पता नहीं शुक्रवार की रात गांव अहमदपुर में लगभग 400 मीटर बिजली का तार चोरी कर लिया हैं। जिसकी सूचना रात को ही वरिष्ठ लाइनमैन को फोन के माध्यम से मिल गई थी। लेकिन लाइनमैन ने इस बात को दबाऐ रखा, अपने अधिकारी व पुलिस को सूचित नहीं किया। आखिर किसकी मिली भगत से यह कार्य हुआ होगा जांच का विषय है। इससे पहले भी गांव अहमदपुर में बिजली का तार चोरी व ट्यूबेल के दो दर्जन से ज्यादा मोटर गायब हुए हैं। लेकिन पुलिस इन शातिर चोरों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी इसीलिए चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और दिन पर दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। शनिवार को ग्रामीण इकट्ठा होकर विद्युत विभाग उपखंड कार्यालय बहादराबाद पहुंचे। और चोरी की घटना की जानकारी दी। विद्युत विभाग एसडीओ अमित तोमर ने बताया है कि चोरी हुई घटना की जानकारी मिली है। जिसकी सूचना लिखित तहरीर देकर बहादराबाद पुलिस को दे दी है। विद्युत विभाग व ग्रामीणों ने कहा है कि पूर्व में हुई बिजली तारों की चोरी की घटना पुलिस को दी हुई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस लिखित तहरीर की रिसीविंग तक नहीं देती कार्यवाही की तो बात ही छोड़ दो।
ग्रामीणों में प्रधान पति गुरमीत सिंह, विजेंद्र सैनी, दीपक सैनी, सतीश, कुलदीप, विजय सिंह, युद्धवीर आदि उपस्थित रहे।