ग्राम बौंग्ला में ग्रामीण के घर हुई चोरी,जांच में जुटी पुलिस
हन्नी कथूरिया/हितेश चौहान
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अत्मलपुर बौंगला निकट नेशनल आईटीआई के पास शुक्रवार की रात एक मकान के पीछे की दीवार पर चढ़कर छत के रास्ते से मकान में चोरी कर ली गई। अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मकान में रह रहे परिवार का एक बच्चा छत से गिर गया था। जिसके उपचार के लिए परिवार वाले बच्चे को लेकर अस्पताल गए हुए थे। घर में केवल बच्चे के दादा व दादी थे। शायद इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मकान में चोरी कर ली। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात के समय कुछ व्यक्ति आते जाते दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित रोहित कुमार ने घटना की लिखित तहरीर देकर बहादराबाद पुलिस को भी अवगत कराया है। जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।