उद्देश्वर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दादा-दादी दिवस
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। उद्देश्वर पब्लिक स्कूल जूनियर विंग ज्वालापुर में दादा दादी दिवस (ग्रैंडपेरेंट्स डे) बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक महोदय श्री कमल किशोर शर्मा जी, डॉक्टर शैलजा शर्मा जी, स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती आरती गौतम जी, श्रीमती खान मैंम, उप प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता शर्मा व सभी शिक्षक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों के दादा-दादी व नाना नानी सभी उपस्थित रहे। छोटे बच्चों द्वारा दादा दादी व नाना नानी के सम्मान में अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छोटे बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, भाषण, स्वागत गीत व कठपुतली शो प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर दादा-दादी व नाना-नानी ने अनेक गतिविधियों व खेल में भाग लिया। दादाजी और नाना जी द्वारा मूंछ गतिविधि में और मटर छीलने वाली गतिविधि में भाग लिया गया।
अन्य गतिविधियों जैसे पेपर बीट कलेक्शन एंड पेस्टिंग एक्टिविटी, सीडीऔर रबर बैंड एक्टिविटी, मैचस्टिक ट्रायंगल मेकिंग एक्टिविटी, डिस्पोजल ग्लास बिल्डिंग एक्टिविटी, आदि खेल व गतिविधियां बच्चों के दादा-दादी में नाना-नानी से कराई गई। म्यूजिकल चेयर खेल में सभी बच्चों के दादा-दादी व नाना नानी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। सभी बहुत उत्साहित और प्रसन्न थे। उद्देश्वर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल किशोर शर्मा व डॉक्टर शैलजा शर्मा द्वारा सभी बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी को पुरस्कार वितरित किए गए। स्कूल प्रबंधक डॉक्टर शैलजा शर्मा के सराहनीय प्रयास व सभी अध्यापकों की कड़ी मेहनत द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। प्रबंधक कमल किशोर शर्मा जी द्वारा सभी अध्यापकों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।