नशे में ड्राइविंग कर रहे तीन चालक गिरफ्तार,रानीपुर पुलिस ने सीज किए तीन वाहन
गुरविंदर सिंह सिद्धू
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा प्रतिदिवस सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है,। 07.09.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा शिवालिक नगर चौराहा, सलेमपुर तिराहा, भगत सिंह चौक, सेक्टर 4 चौक आदि स्थानों पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। दौराने चैकिंग सेक्टर-4 चौक पर कुछ व्यक्ति नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पाये गए। चेकिंग के दौरान बुलेट वाहन संख्या UK08 BB 4775 चालक अंशुल पुत्र प्रदीप निवासी ननेडा आसा पो0 चंदेना तहसील देवबंद सहारनपुर उम्र- 29 वर्ष, स्कूटी वाहन संख्या UK08 AZ 0453 चालक सुमित राजपूत पुत्र ओम सिंह निवासी न्यू हाउस गोकुलसीटी मुजफफ्रगर हाल निवासी सिर्दाथ एन्कलेव नवोदयनगर सिडकुल उम्र- 28 वर्ष व वाहन संख्या UK08 AV 9663 मो0सा0 अपाची चालक जितेन्द्र पुत्र अमर सिंह निवासी चंदनवाला जिला बिजनोर हाल निवासी शनिदेव मंदिर नवोदय नगर उम्र- 25 वर्ष, को रोककर चैक किया गया तो तीनो वाहन चालक नशे में वाहन चलाते हुये पाये गये, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त तीनों व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें उनके नशे में होने की पुष्टि हुई तीनो चालको को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 में गिरफ्तार कर तीनो वाहनो को सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रानीपुर द्वारा कोतवाली में गठित टीमों के साथ की जा रही वाहन चैकिंग के दौरान कुल 17 चालान कर 8500 रू0 की धनराशि व एक वाहन सीज किया गया।
पुलिस टीम-
1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. अ0उ0नि0 मोहन सिंह रावत, कोतवाली रानीपुर
3. का0 1521 नरेन्द्र राणा, कोतवाली रानीपुर
4. का0 1134 अमित राणा, कोतवाली रानीपुर
5. का0 1343 बीरेन्द्र जोशी, कोतवाली रानीपुर।