चंद घंटो में रानीपुर पुलिस ने दबोचा सिलेंडर चोर
अवनीत शर्मा
हरिद्वार। 07.09.2024 को कोतवाली रानीपुर पर वादी रहमान पुत्र राशिद नि0 जमालपुर कलां कनखल हरिद्वार द्वारा सूचना दी कि ए-ब्लॉक न्यू शिवालिक नगर में निर्माणाधीन अस्पताल में लगे मजदूरो का दिनांक 06.09.2024 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा एक गैस सलेण्डर व एक पानी की मोटर चोरी कर ली है, सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 346/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये 12 घण्टे के अन्दर ही दिनांक 07.09.2024 की रात्रि को दौराने चैकिंग टिहरी बिस्थापित रपटे के पास से एक मो0सा0 स्पलेण्डर प्रो नं0- UK08AK1849 सहित अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी गुघाल मंदिर के पास मोहल्ला पांडेवाला कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष हरिद्वार उम्र 34 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, तथा मो0सा0 पर पीछे बैठा एक अभियुक्त निन्नू पुत्र शरीफ निवासी बाबर कालोनी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार मौके से भागने में सफल रहा । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से चोरी किये गये एक इण्डेन गैस सलेण्डर व एक लोहे की पानी की मोटर की बरामदगी कर अभियुक्तगण के विरूध धारा 317(2),61(2) बी0एन0एस0 की वृद्धि की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जायेगा। फरार अभियुक्त की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।
पुलिस टीम-
1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
3. का0 963 दिग्पाल राणा, कोतवाली रानीपुर
4. का0 1085 सन्दीप तोमर, कोतवाली रानीपुर