नवागंतुक कोतवाल ने रानीपुर कोतवाली में कराई हिस्ट्रीशीटर की परेड
रमेश पाठक
हरिद्वार। 08.09.2024 को कोतवाली रानीपुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर द्वारा आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने एवं रोकथाम हेतु रानीपुर क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरो की परेड करायी गयी, जिसमें थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत कुल 15 हिस्ट्रीशीटर उपस्थित हुये । प्रभारी निरीक्षक रानीपुर द्वारा सभी हिस्ट्रीशीटरो की वर्तमान गतिविधियाँ, किये जाने वाले कार्य की जानकारी कर सभी हिस्ट्रीशीटरो को पुनःआपराधिक गतिविधियो में संलिप्त न होने की हिदायत दी गयी, सभी हिस्ट्रीशीटरो को प्रत्येक सप्ताह में अपनी गतिविधियो की जानकारी बीट अधिकारी/कर्मचारी को देने हेतु निर्देशित किया गया । सभी हिस्ट्रीशिटरों को प्रत्येक माह में थाने पर अपनी हाजिरी देने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि किसी भी हिस्ट्रीशीटर की अपराध में संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।