सिडकुल में डैंसो चौक पर खुला जी लैब फार्मेसी फ्रेंचाइजी स्टोर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
दीपक पुरी
हरिद्वार। उत्तराखंड में पहला ज़ीलैब फार्मेसी फ्रेंचाइजी स्टोर हरिद्वार में डेंसो चौक पर खुला जिसका उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चमन चौहान,वार्ड नंबर 60 के पार्षद निशिकांत शुक्ला एवं मंडल मंत्री भाजपा अमित कौशिक के द्वारा किया गया। विशुमेड्स फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उत्तराखंड का पहला जी लैब फार्मेसी स्टोर खोला गया है। जहां पर जेनेरिक दवाइयाँ उचित दामों में उपलब्ध कराई जाएंगी एवं दवाओं पर 90% तक की बचत उपलब्ध है।