जीआरपी हरिद्वार ने दबोचा मोबाइल चोर
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रंजीत गौतम
हरिद्वार। वादी निवासी नासिक, महाराष्ट्र के द्वारा दी गई तहरीर बाबत एक मोबाइल One Plus चोरी होने के आधार पर थाना जीआरपी हरिद्वार पर मु0अ0सं0-91/24 धारा- 303(2)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के अनावरण हेतु सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक रेलवेज के दिशा- निर्देशन मे थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा प्रभावी सुरागरसी- पतारसी करते हुए प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आज दिनांक 08/09/2024 को चोरी की उक्त घटना का खुलासा करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गए मोबाइल (01मोबाइल ) one Plus एवम एक अन्य मोबाइल vivo सहित अभि.देवीलाल पुत्र भागमल नि0-सुनहरा कॉलोनी थाना- कोतवाली, गंगनहर जिला- हरिद्वार को अन्तर्गत धारा- 303(2),317(2) BNS में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में अ0उ0नि0 अतुल चौहान, हे0का0 पृथ्वी नेगी,का0 महेश कुमार,का0 प्रदीप कुमार, थाना जीआरपी हरिद्वार शामिल रहे।