रानीपुर पुलिस ने धर दबोचा दुष्कर्म का आरोपी
अवनीत शर्मा
शादी का झांसा देकर युवती से बनाये थे सम्बन्ध
हरिद्वार। 08.09.2024 को कोतवाली रानीपुर पर वादिया प्रभा कडाकोटी पुत्री बीर सिंह नि0 ग्राम देघाट जिला अल्मोडा उम्र 19 वर्ष द्वारा सूचना दी कि अभियुक्त बृजमोहन नि0 घमण्डपुर कोटद्वार पौडी गढवाल द्वारा उसे सलेमपुर में एक फोरेस्ट बाजार मार्ट में नौकरी लगाकर एवं स्वयं को अविवाहित बताकर वादिया को शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध शारीरिक सम्बन्ध बनाये, महिला की तहरीर पर तत्काल मु0अ0सं0 348/24 धारा 64(1) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
उक्त घटना के अनावरण हेतु कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त की तलाश करते हुये 12 घण्टे के अन्दर ही दिनांक 08.09.2024 की रात्रि को अभियुक्त बृजमोहन पुत्र रणजीत लाल नि0 घमण्डपुर कोटद्वार पौडी गढवाल को रामधाम कालोनी रानीपुर से मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 64(1) बी0एन0एस0 में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस टीम-
1. कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2. उ0नि0 पूजा मेहरा, कोतवाली रानीपुर
3. का0 1041 अर्जुन सिंह, कोतवाली रानीपुर
4. का0 669 कुंवर राणा, कोतवाली रानीपुर।