आयुष ठेकेदार व सुमित ठेकेदार ने लिया श्री गणेश का आशीर्वाद
अभिषेक चाकलान
हरिद्वार। श्री गणेश जन्मोत्सव देवतान मोहल्ले में 8 वर्षो से बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। दूसरे दिन श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार के पुत्र आयुष ठेकेदार व सुमित ठेकेदार ने समस्त परिवार के साथ गणेश जी का पूजन कर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान कार्यक्रम आयोजक यश शर्मा,कृष्ण शर्मा,रजत ठेकेदार,राघव ठेकेदार,गौतम शर्मा,मानू ठेकेदार,रुद्र कौशिक,आर्यन शोत्रिय,सुजल भारद्वाज, अभिषेक चाकलान उपस्थित रहे।
You Might Also Like...