बहादराबाद के बीडीओ पर अमृत सरोवर योजना में घोटाला करने का आरोप
हितेश चौहान
हरिद्वार। रोहालकी किशनपुर निवासी युवक ने बहादराबाद के बीडीओ पर अमृत सरोवर योजना में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। रोहालकी किशनपुर निवासी बलराम चौहान ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत कर बताया कि अमृत सरोवर योजना में हरिद्वार के बाहर के अखबारों में टेंडर छपवाया गया है,जबकि उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली संशोधित नियमावली 2019 में स्पष्ट उल्लेख है कि अपने जिले के संस्करण में ही टेंडर विज्ञप्ति प्रकाशित करना अनिवार्य है। परंतु सामग्री ठेकेदारों के साथ मिली भगत कर उनके द्वारा बाहर के अखबारों में टेंडर विज्ञप्ति निकाल कर अपने चाहते ठेकेदारों के यहां से सामग्री खरीदी है इसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।