विशाल गर्ग व मोहित विद्याकुल ने किया भगवान गणेश का पूजन-अर्चन
अभिषेक चाकलान
हरिद्वार। श्री गणेश जन्मोत्सव फिराहेडियान शिव मंदिर पर प्रथम वर्ष मनाया जा रहा है। मुख्य अतिथि भाजपा नेता विशाल गर्ग व मोहित विद्याकुल (मेयर प्रतिनिधि) ने पूजन कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम आयोजक मुदित पोखरिया,मयंक वर्मा, वंश सैनी,चिराग वशिष्ठ,यश चक्रपाणि, नीलमणि सिखोला,वीर चक्रपाणी, कान्हा कौशिक मौजूद रहे।
You Might Also Like...