बीएमएल मुंजाल ग्रीन मीडोज स्कूल में युवा संसद का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार । 10 सितंबर 2024 को बीएमएल मुंजाल ग्रीन मीडोज स्कूल के कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। युवा संसद के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को जनता के मुद्दों पर विचार करने और संसद के कामकाज की जानकारी देना था।
संसद के प्रावधानों के अनुसार बैठने की व्यवस्था की गई थी। अध्यक्ष के दाईं ओर सत्ता पक्ष, सबसे दाईं ओर प्रधानमंत्री और बाईं ओर विपक्षी दल और उसके बाद विपक्ष के नेता बैठे। इस सत्र में लगभग 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया। अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता, महासचिव आदि की भूमिका विद्यार्थियों ने बहुत सफलतापूर्वक निभाई।
इस युवा संसद में ‘नए सदस्यों द्वारा शपथ’, ‘प्रधानमंत्री द्वारा नए मंत्रियों का परिचय’, प्रश्नकाल’, ‘विधेयक चर्चा’ आदि विषय प्रस्तुत किए गए। 16 जुलाई, 2024 को जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों पर चर्चा की गई तथा सदन में कुछ समय का मौन रखकर गहरा दुख व्यक्त किया गया। प्रश्नकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए जैसे जेएनवी प्रवास नीति, प्याज की कीमतों में अत्यधिक अपेक्षित वृद्धि, मुद्रास्फीति, इस तरह के आतंकवादी हमलों के खिलाफ सरकार क्या कार्रवाई कर रही है तथा पीड़ितों को क्या मुआवजा दिया जाना चाहिए आदि। मतदान द्वारा विधेयक पारित करना तथा संसद के ऊपरी और निचले सदनों के अन्य कार्यात्मक पहलुओं को अधिनियमित किया गया तथा विस्तार से समझाया गया। इस युवा संसद का उद्देश्य लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करना, संसद के कामकाज को समझना तथा छात्रों में अनुशासन की आदत डालना था, जो हमारे देश की भावी पीढ़ी होंगे। कुल मिलाकर सत्र एक शानदार सफलता थी।