रानीपुर पुलिस ने एक वारंटी दबोचा
मनीष जेठी
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर द्वारा लगातार वारण्टियो के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही की जा रही है, विगत दिनो में रानीपुर पुलिस द्वारा 10 वारण्टियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । रानीपुर पुलिस द्वारा अभियान में कार्यवाही को जारी रखते हुये आज दिनांक 10.09.2024 को मा0 न्यायालय से प्राप्त एक वारण्टी अलीनवाज उर्फ माज पुत्र सत्तार निवासी ग्राम गढ थाना रानीपुर हरिद्वार सम्बन्धित वाद सं0-1969/22 धारा 380 भादवि को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारण्टी को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम-
1. व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर
2. का0 489 हरीश राणा , कोतवाली रानीपुर
3. का0 256 सुमन डोभाल, कोतवाली रानीपुर।