लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को जीआरपी हरिद्वार ने दबोचा
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रंजीत गौतम
हरिद्वार। सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखण्ड के आदेशानुसार मा0 न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंट की तामील के क्रम में फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार के नेतृव में टीम गठित करते हुए फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया।इसी क्रम में मा0 न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंट की तामील में वारंटी सचिन पुत्र शोभाराम नि0- पिरवाली गली आर्यनगर चौक, ज्वालापुर जो काफी समय से फरार चल रहा था और गिरफ़्तारी से बचने के लिए अपने दिए गए निवास पते उपरोक्त से भिन्न निवास पते पर स्थान बदल- बदल कर अस्थाई तौर पर निवास कर रहा था। मुखबिर तंत्र की मदद से वारंटी उपरोक्त के सम्बन्ध में जरूरी जानकारी इकट्ठा करते हुए गठित टीम के द्वारा दिनांक-09/09/2024 को मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर वारंटी उपरोक्त को ग्राम- नसीरपुर कला झबीरन थाना- पथरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया।
पुलिस टीम में अ0उ0नि0 अतुल चौहान और हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल रहे।