पंडित गोविंद वल्लभ पंत के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए : अधीर कौशिक
कुलदीप शर्मा
हरिद्वार, 10 सितम्बर। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में देवपुरा चौक स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पंडित गोविंद वल्लभ पंत महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश भक्त, समाज सुधारक थे। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं देश के गृहमंत्री रहते उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को उनके पद चिन्हों पर चलकर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। पंडित अधीर कौशिक ने आह्वान करते हुए कहा कि देश भक्ति का जज्बा प्रत्येक भारतीय में होना चाहिए। भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत के जीवन आदर्शो को अपनाकर समाज को गति प्रदान करें। समाजसेवी सुनील प्रजापति एवं जेपी बड़ोनी ने कहा कि विराट व्यक्तित्व के धनी पंडित गोविंद वल्लभ पंत आजादी के आंदोलन में निर्णायक भूमिका निभायी। उन्होंने समाज को संगठित करने का काम किया। देश के गृहमंत्री के रूप अतुलीय योगदान दिया। उनका जीवन समाज को प्रेरणा देता है। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। श्रद्धासुममन अर्पित करने वालों में सचिन चौधरी, विजय मोहन शर्मा, कुलदीप शर्मा, गोविंद सारस्वत शामिल रहे।