राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में बच्चों को दी गई कृमि मुक्ति की दवा
विकास कश्यप
हरिद्वार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन समारोह राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० आलोक तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त बच्चो को कृमि मुक्ति की दवा एल्वेंडॉजाल के बारे में विस्तार रूप से बताया गया एंव यह अवगत कराया गया कि आज दिनांक 10 सितम्बर 2024 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है तथा 18 व 19 सितम्बर 2024 को मॉप-अप दिवस का आयोजन किया जायेगा है, कार्यकम के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की गोली एल्बेंडॉजाल समस्त विद्यालयों, अन्य शिक्षण संस्थानो एंव आंगन बाडी केन्द्रों पर खिलवायी जा रही है सितम्बर 2024 हेतु जनपद हरिद्वार में 743130 बच्चो को कृमि मुक्ति की दवा खिलायी जायेगी जिसके बाद जिला कार्यकम अधिकारी आर०के०एस०के० श्री भजन सिह पवार द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा रिर्पोटिंग फर्फामेट तथा आई०ई०सी० उपलब्ध करा दी गई है। उद्घाटन के सुअवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन०एच०एम० डा० अशोक तोमर जिला कार्यकम प्रबन्धक एन०एच०एम० श्रीमती निम्मी राणा, क्षेत्रीय समन्वयक, ए०एम०बी०/एनं०डी०डी० एविडेंस एक्शन श्री मोनू शर्मा द्वारा भी बच्चो को कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की गयी इस अवसर पर सी०आर०सी० विनेश चौहान व विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा ।