राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
मनन ढिंगरा
देहरादून। 10. 9. 24 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स लेजर के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के सहयोग से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एक दिवसीय जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के सीएमएस डॉक्टर प्रताप सिंह रावत आमंत्रित थे। जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रोफेसर विनोद प्रकार अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया कृमि संक्रमण भारत में एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता है जो लाखों बच्चों को प्रभावित करता है और उनके शारीरिक और संज्ञानात्मक विकास में बाधा डालता है इसलिए सभी 19 वर्ष के काम वर्ष के छात्र-छात्राओं को इस दवा का सेवन करना चाहिए। मुख्य वक्ता डॉ प्रताप सिंह रावत ने भारत में बच्चों को कई तरह के कृमि संक्रमित रोग के बारे में अवगत कराया जिनमें राउंडवर्म, हुकवरम, मिट्टी से फैलने वाले रोगों के बारे में बताया जिसे अक्सर लोग नजर अंदाज करते हैं । इससे बच्चों में पेट दर्द सूजन दस्त कब्ज रक्ताल्पता थकान और कमजोरी आदि जैसे रोग उत्पन्न होते हैं इसलिए वर्ष में दो बार एल्बेंडाजोल की दवा सभी बच्चों को खानी चाहिए जिससे इन रोगों की रोकथाम की जा सके ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगभग 70 छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजोल की दवाई वितरित की। इस संबंध में बच्चों को ज्यादा से ज्यादा एल्बेंडाजोल की दवा खानी चाहिए, जिससे वह इस रोग से मुक्ति पा सकते हैं इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे जिसमें वरिष्ठ प्रोफेसर डीपी सिंह प्रोफेसर यतीश वशिष्ठ ,डॉ रामचंद्र नेगी, डॉ रितु कश्यप, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ योगेश चंद नैनवाल, डॉ प्रत्यूषा ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आशुतोष मिश्रा ने किय और और अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुमन सिंह गुसांई ने महाविद्यालय प्राचार्य एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आई टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। रोवर रेंजर लीडर डॉ रेखा चमोली नहीं कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया । उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे और स्वयंसेवियों के साथ रोमन रेंजर कैडेट्स भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।