मौहल्ला चाकलान में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश महोत्सव
संचित चौहान
हरिद्वार। ज्वालापुर मोहल्ला चाकलान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश जी का आगमन बडी धूमधाम से हुआ। पंचदश गणेश महोत्सव के तीसरे दिन बाल कलाकारों द्वारा बड़ी ही सुंदर प्रस्तुति दी गई और इसी बीच मुख्य अथिति के रूप में हंसवी टॉक जो की एक टेलीविजन कलाकार है वह भी मौजूद रही तथा छोटे बाल कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माता धन देवी मंदिर के प्रांगण में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ।
सागर भारद्वाज, रजत पराशर, रजत कौशिक, विशाल शर्मा, विनायक पराशर, राघव शर्मा, अनुराग पराशर, अक्षत पराशर आदि द्वारा बड़े ही धूम धाम से ये पंद्रहवे गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम हुआ ।