भूमानंद मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या के खिलाफ विद्यार्थियों को किया जागरूक
आशु आर्य
हरिद्वार। 10/9/24 को आत्महत्या रोकथाम जागरूकता दिवस के अवसर पर आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट्ट में भूमानंद मेडिकल कॉलेज हरिद्वार के छात्र -छात्राओं ने लघु नाटक के द्वारा विद्यार्थियों को आत्महत्या ना करने का सन्देश दिया। उन्होंने बताया कि ना तो आत्महत्या करनी है और ना ही किसी को करने देनी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने की और कार्यक्रम का संचालन कॉलेज क़ी फैकल्टी मिस शैलानी ने किया। जिसमे जीएमएन के छात्र ब छात्राए उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य धमेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जागरूकता आती है और इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय और सार्वजनिक स्थानों पर होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आत्महत्या करना सबसे बड़ी कायरता है अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति को अपने आसपास देखते हैं जो निराशा में चला गया है या समाज से दूर अकेला बैठता है तो उससे बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने भूमानंद मेडिकल कॉलेज के अध्यापक अध्यापिकाओं और छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया।