शहर में फागिंग,कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव की मांग
सबसे तेज प्रधान टाइम
तेग सिंह नारंग
हरिद्वार। व्यापारियों ने आज नगर आयुक्त वरुण चौधरी को ज्ञापन सौंपकर शहर में फागिंग, कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि डेंगू जिस तरह तेजी बससे पैर पसार रहा है उससे यह गत वर्षों की तरह फिर फैल सकता है। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा। कहा कि महानगर व्यापार मंडल वार्डो में बाजारों में जागरूकता को लेकर भी अभियान चलाएगा और जनता से साफ सफाई के लिए अपील करेगा। ज्ञापन देने वालों में सुनील सेठी जितेंद्र चोरसिया नाथीराम सैनी पंकज माटा सचिन पारिख, सोनू चौधरी मुकेश अग्रवाल, एस एन तिवारी, राकेश सिंह, अनिल कोरी, पवन पांडे, नंदकिशोर पांडे, सुनील कुमार, एस के सैनी ,गौरव खन्ना उपस्थित रहे।