हंस फाउंडेशन ने हल्द्वानी में किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मोहित शर्मा
नैनीताल। 9/9/2024 को विकास खण्ड हल्द्वानी में हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल टीम MMU 1 के द्वारा पच्चीस एकड़ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण समुदाय को सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेश भारती द्वारा उच्च रक्तचाप, डेंगू, मलेरिया, एनीमिया, आदि बीमारियों के साथ साथ उपस्थित ग्रामीणों को सामुहिक एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पर विस्तृत जागरूक किया गया । स्वास्थ्य शिविर में 190 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात 74 लाभार्थीयो के 279 जांचें भी की गई,जिसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह,किडनी,लिवर,कोल स्टोल,यूरिक एसीड,एनिमिया, मलेरिया आदि जांचों का ग्रामीणों ने लाभ लिया।
स्वास्थ्य शिविर में MMU1 टीम डाॅ0 रविन्द्र सिंह, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेश भारती,लैव टेक्निशियन सीमा, फार्मासिस्ट मोनिका, पायलट जसविंदर सिंह उपस्थित थे।