रानीपुर पुलिस ने सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के काटे चालान
अवनीत शर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो का सत्यापन हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में आज दिनांक-11.09.2024 की प्रातः कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा टीमे बनाकर टिबडी कालोनी व रामधाम कालोनी में बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान पुलिस टीमो द्वारा सत्यापन न कराने पर 04 मकान मालिको के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 20,000 रू0 नगद जुर्माना वसूल किया गया, तथा 17 मकान मालिको के 10-10 हजार के कुल (1,70,000/-) कोर्ट चालान कर रिपोर्ट मा० न्यायालय प्रेषित की जा रही है । इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान मकान मालिको को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियो का शीघ्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया, तथा किरायेदारो, घरेलू नौकरो, फड ठेली वालो को भी यथाशीघ्र अपना-अपना सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया गया।
पुलिस टीम-
1- कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर
3- उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
4- उ0नि0 सुनील रमोला, कोतवाली रानीपुर
5- उ0नि0 पूजा मेहरा, कोतवाली रानीपुर
6- अ0उ0नि0 मोहन सिंह, कोतवाली रानीपुर।