बीएमएल मुंजाल ग्रीन मेडोज स्कूल में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। बीएमएल मुंजाल ग्रीन मेडोज स्कूल के 6वीं से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए विज्ञान क्विज 11 सितंबर, 2024 को एक जीवंत आयोजन था जो छात्रों के विज्ञान के प्रति उत्साह और ज्ञान की परीक्षा ले रहा था।
इस वार्षिक कार्यक्रम में एक्सप्लोरर हाउस ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और टीमवर्क के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। सिम्फनी हाउस ने प्रभावशाली उत्तर और रणनीतिक दृष्टिकोण के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि हार्मनी हाउस ने ठोस समझ और त्वरित समस्या-समाधान कौशल के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह क्विज केवल ज्ञान की परीक्षा नहीं थी, बल्कि छात्रों के विज्ञान के प्रति उत्साह का उत्सव भी था, जिसने उन्हें मजेदार और प्रतिस्पर्धी वातावरण में वैज्ञानिक अवधारणाओं से जुड़ने का एक शानदार अवसर प्रदान किया।