दधिचि देहदान समिति ने 21 लोगों को कराया नेत्रदान का संकल्प
मनन ढिंगरा
हरिद्वार। स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 1985 से चल रहे नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त-08 सितंबर) का आयोजन हर साल नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस वर्ष भी उत्तराखंड सरकार एवं विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं ने मिलकर जागरूकता और जांच कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य लोगों को नेत्रदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और नेत्रदान के प्रति प्रेरित करना है, जिससे नेत्रहीनों के जीवन में रोशनी लाई जा सके।
दधीचि देहदान समिति, हरिद्वार का सराहनीय योगदान
हरिद्वार दधीचि देहदान समिति ने इस पखवाड़े के दौरान विशेष जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया गया। समिति ने इस दौरान विभिन्न जनजागरण कार्यक्रम, सेमिनार और शिविरों का आयोजन किया, जिससे समाज के हर वर्ग को नेत्रदान के महत्व की जानकारी मिल सके। समिति ने इस अभियान के तहत निम्नलिखित महान व्यक्तियों को नेत्रदान का संकल्प दिलवाया:
01-श्री महाराज कृष्ण रैना (14-04-1948)
निवासी-हरिद्वार ग्रीन्स सिडकुल हरिद्वार
02-श्रीमती जया रैना (28-0-1949)
निवासी-हरिद्वार ग्रीन्स सिडकुल हरिद्वार
03-श्री अनिल कपूर (11-01-1962)
निवासी-शिवालिक नगर हरिद्वार
04-श्रीमती आशा कपूर (01-11-964)
निवासी-शिवालिक नगर हरिद्वार
05- श्रीमती रामेश्वरी (01-01-1952)
निवासी-लोधा मंडी ज्वालापुर हरिद्वार
06-श्री योगेश जी राजे (24-04-1962)
निवासी-शिवालिक नगर हरिद्वार
07-श्रीमती अल्पना गुप्ता (06-01-1970)
निवासी-शिवालिक नगर हरिद्वार
08-श्रीमती शैलजा राजे (17-11-1941)
निवासी-शिवालिक नगर हरिद्वार
09-श्री प्रदीप कुमार गुप्ता (01-07-1960)
निवासी-शिवालिक नगर हरिद्वार
10-श्री सुभाष चंद्र अग्रवाल (06-12-1959)
निवासी-शिवालिक नगर हरिद्वार
11-श्री कुलभूषण बत्रा (14-3-1962)
निवासी-शिवालिक नगर हरिद्वार
12-श्रीमती अंजना बत्रा (17-10-1962)
निवासी-शिवालिक नगर हरिद्वार
13-श्री सुभाष चंद्र हंस (15-01-1954)
निवासी-आर्य नगर चौक ज्वालापुर हरिद्वार
14-श्रीमति पुष्प लता हंस (20-10-1959)
निवासी-आर्य नगर चौक ज्वालापुर हरिद्वार
15-श्री राम कुमार अग्रवाल (06-07-1940)
निवासी-आर्य नगर चौक ज्वालापुर हरिद्वार
16-श्रीमती उषा अग्रवाल (14-08-1947)
निवासी-आर्य नगर चौक ज्वालापुर हरिद्वार
17-श्री अतुल गर्ग (08-01-1959)
निवासी-शिवालिक नगर हरिद्वार
18-श्रीमती विशाखा गर्ग (18-03-1965)
निवासी-शिवालिक नगर हरिद्वार
19-श्री विजय सेठी फर्नीचर्स (05-06-1947)
निवासी-ज्वालापुर स्टेशन हरिद्वार
20-श्री दीपक कुमार सिंघल (14-0-1956)
निवासी-अंतरिक्ष सिटी सिडकुल हरिद्वार
21-श्रीमती शशी सिंघल (02-03-1964)
निवासी-अंतरिक्ष सिटी सिडकुल हरिद्वार
इन सभी महानुभावों के संकल्प से प्रेरित होकर, समिति अध्यक्ष सुभाष चंद्र चांदना जी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि और लोग भी इस महान कार्य में अपना योगदान दें और नेत्रदान का संकल्प लें। नेत्रदान से किसी की अंधकारमय दुनिया को रोशनी से भरने का कार्य किया जा सकता है, जो कि सच्चे मानवता की सेवा का प्रतीक है।
समिति ने अपने संदेश में कहा कि नेत्रदान से किसी की जिंदगी में उजाला आ सकता है, और यह जीवन का सबसे बड़ा उपहार है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस नेक कार्य में आगे आएं और नेत्रदान का संकल्प लें।