रामलीला मंचन के लिए शिव मंदिर बहादुरपुर जट पर किया गया ध्वजारोहण
आशु आर्य
हरिद्वार। ग्राम बहादुरपुर जट में श्री रामलीला मंचन के आयोजन के लिए शिव मंदिर बहादुरपुर जट पर झंडा चढ़ाया गया। इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी बहादुरपुर जट के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रामलीला के प्रधान धीर सिंह चौधरी ने रामलीला का झंडा चढ़ाया। रामलीला के डायरेक्टर धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ग्राम बहादुरपुर जट में श्री रामलीला का मंचन बड़े धूमधाम के साथ 27 सितंबर से किया जाएगा। जिसकी रिहर्सल की तैयारी शिव मंदिर बहादुरपुर पर शुरू कर दी है। इसमें कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ज्ञात होगी ग्राम बहादुरपुर जट में पिछले 50वर्षों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। और श्री रामलीला मंचन में बहादुरपुर जट के पात्र और कलाकार सभी गांव के ही होते हैं।
इस अवसर पर ललित चौधरी, शिव चौधरी, अरविंद चौधरी ,सोहनवीर पाल, चंद किरण सिंह, रवि कश्यप ,कृष्ण पाल चौधरी, अमित सैनी ,नितिन शर्मा, जिवेन्द्र तोमर ,जोगिंदर कश्यप, पवन कश्यप ,रिंटू कश्यप, राकेश उर्फ कुकू रमेश कुमार ,अशोक पंडित नरेंद्र पंडित सहित रामलीला के कलाकार, पदाधिकारी और ग्राम वासी उपस्थित रहे।