अरविंद कुमार बने बस स्टैंड ऑटो यूनियन के अध्यक्ष
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
तेग सिंह नारंग
हरिद्वार। 11.9.2024 को ऑटो यूनियन के चुनाव हुए जिसमें अध्यक्ष पद के लिए अरविंद कुमार एवं पूर्व के अध्यक्ष कपिल विश्नोई की ओर से भोलेनाथ की ओर से नामांकन किया गया चुनाव अधिकारी के रूप मैं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष जी एवं राजू मनोज जी के नेतृत्व में चुनाव संपन्न हुई जिसमें 68 वोटो में से सर्वाधिक 40 वोट प्राप्त कर अरविंद कुमार को नवनियुक्त अध्यक्ष चुना गया पंचपुरी की अन्य यूनियन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिसमें ई-रिक्शा अध्यक्ष परविंदर कुमार पंडित सचिन कुमार लकी वर्मा ललित राजपूत चंडी चौक यूनियन अध्यक्ष मोनू जी धर्मेंद्र कुमार चंडी चौक यूनियन अध्यक्ष जाकेश गिरी, विक्की शर्मा नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल,सर्वेश राय, भारत पंजवानी,सुभाष(सरदार जी), भगत पोस्ट ऑफिस ई रिक्शा यूनियन मुन्ना कुमार राजू गजेंद्र सत्येंद्र आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।