ज्वेलर्स डकैती कांड के खुलासे को लेकर अलर्ट मोड में हरिद्वार पुलिस
तेगसिह नारग
हरिद्वार। 1 सितंबर को चंद्राचार्य चौक पर हुई बालाजी ज्वैलर्स में दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड में है। हरिद्वार में वाहनों व संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है तथा होटलों, आश्रमों में यात्रियों की बारीकी से जांच की जा रही है। हरिद्वार जिले के समस्त थाना कोतवाली प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं।आज देर शाम हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा ने उत्तरी हरिद्वार के आश्रम बहुल क्षेत्रों का निरीक्षण किया व संदिग्ध स्थानों पर सुरक्षा जांच की व लोगों से पुछताछ की।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध लोगों पर नज़र रख रही हैं तथा कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर पुलिस को सूचित किया जाए।इस दौरान खड़खड़ी चौकी प्रभारी उप०नि संजीत कंडारी व अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल रहे।