गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में इंटरनल हैकाथॉन का आयोजन
मनन ढींगरा
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में इंटरनल हैकाथॉन 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) एवं शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 में छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करना एवं टीम का चयन करना था। इस प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों का चयन चयन समिति द्वारा किया गया। चयनित टीम के रूप में आशीष मधुप, दिव्यांश, पटेल विवेक, सत्यजीत, रोहन, यश, शिवांश, अमोल, धीरज, आयुष जोशी चुने गए।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव व कुलपति ने सभी टीमों को बधाई दी एवं अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर विपुल शर्मा ने टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. आशीष धमान्दा ने सभी समिति के सदस्यों जिनमें डॉ. आशीष नैनवाल, डॉ. मयंक पोखरियाल, कुलदीप गिरि, अभिषांत शर्मा के साथ सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में फैकल्टी एवम चयन समिति सदस्य डॉ. सुनील पंवार, डॉ. एम. एम. तिवारी, डॉ. मयंक अग्रवाल, डॉ. तनुज गर्ग, डॉ. गजेंद्र सिंह रावत, डॉ. सुयश भारद्वाज, डॉ.अमन त्यागी, योगेश कुमार, प्रशांत कौशिक एवं अंशुमान रथ, हर्ष मोदी, दीपक रावल आदि छात्र उपस्थित रहे।