साबरी अंजुमन कमेटी के निशुल्क शिविर में 236 ने कराई आंखों की जांच
सलीम अब्बासी
हरिद्वार। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर साबरी अंजुमन कमेटी ने मोहल्ला लोधामंडी में बुधवार को आखों की निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में 236 लोगों ने निशुल्क आंखों की जांच कराई। अभिलाषा आई हॉस्पिटल की टीम ने लोगों की आंखों की जांच कर निशुल्क परामर्श दिया। गाड़ा बिरादरी के सदर चौधरी सोराब गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया की पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव के मौके पर लोगों की आखों की निशुल्क जांच की गई है।
साबरी अंजुमन कमेटी के सदर अहसान खान, संरक्षक रियाज खान, सेक्रेटरी नौशाद बेग, मेहबूब गौड़, साजिद गौड़, मुनीर अली, जुल्फिकार खान, डॉक्टर शाहनवाज आदि ने शिविर में सहयोग किया।