केंद्रीय दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने किया भेल का दौरा,संविदा कर्मचारियों की समस्याएं सुनी
सबसे तेज़ प्रधान टाइम्स
नसीब कुरैशी
हरिद्वार। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग चेयरमैन व केंद्रीय दर्जा राज्यमंत्री भारत सरकार एम वेंकटेशन हरिद्वार पहुंचे हैं। जहां भेल गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय वाल्मीकि सभा चेयरमैन उत्तराखंड अनमोल बिरला, प्रदेश सचिव सुनील चंचल, जिला अध्यक्ष आशीष कालरा, जिला महामंत्री राजेश चंचल, मण्डल महामंत्री अरुण लोहारे, पार्षद राजेंद्र कटारिया, राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला अध्यक्ष व राष्ट्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टिस भारत सरकार मंत्रालय के जिला हरिद्वार सदस्य आरिफ ने शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग चेयरमैन व केंद्रीय दर्जा राज्यमंत्री भारत सरकार एम वेंकटेशन को भेल में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की समस्याओं से भी अवगत कराते हुए बताया गया कि संविदा कर्मचारी जो बीएचईएल हरिद्वार में लगभग 25 सालों से मेहनत, लगन और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। जिन्होंने कोरोना काल में भी अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी मेहनत से दिन-रात कार्य किया है, ऐसे हमारे योद्धाओं का भेल हरिद्वार में ब्रेक के नाम पर शोषण किया जा रहा है। उनको साल में केवल चार या पांच माह ही कार्य दिया जा रहा है। जिस कारण उनके सामने अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। भेल संविदा कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया गया कि संविदा भेल कर्मचारी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी नहीं दिला पा रहे हैं। उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ चुकी है। लेकिन भेल प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इतनी कम ड्यूटी के कारण उनको व उनके परिवार को ईएसआईसी की मेडिकल सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। जिस कारण उनको व उनके परिवार के सदस्यों को प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज कराना पड़ रहा है। साथ ही भेल संविदा कर्मचाारियों को अनेकों कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है। बताया गया कि भेल हरिद्वार में ब्रेक का कोई मानक नहीं है किसी संविदा कर्मचारी को लगातार छह महीने कार्य दिया जा रहा है। तो किसी को तीन-तीन महीने का लगातार ब्रेक दिया जा रहा है, फिर एक माह ड्यूटी कराकर फिर से उनको ब्रेक दे दिया जाता है और किसी किसी को महीने में 15 सोलह दिन कार्य कराकर फिर अगले माह ब्रेक दे दिया जाता है। जो कि हमारे समाज के स्वच्छता सैनिक भाइयों के साथ न्यायसंगत नहीं है। वहीं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग चेयरमैन एम वेंकटेशन ने सभी समस्याओं का गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जल्द ही भेल कार्यरत संविदा कर्मचारियों की समस्या को सुनकर उनका जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर मोहम्मद गय्यूर, शमीम अहमद, हैदर अली, मोहम्मद दानिश आदि मौजूद रहे।