मुख्यमंत्री धामी हरिद्वार में संस्कृत संगोष्ठी का करेंगे उद्घाटन
कुलदीप शर्मा
हरिद्वार। संस्कृत भारती संस्कृत कार्य और संगठन को बढ़ावा देने के लिए हर साल एक अखिल भारतीय संगोष्ठी का आयोजन करती है। इस वर्ष, सेमिनार 15-16 सितंबर को पवित्र शहर हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। संगठन ने आह्वान किया है कि कृपया सेमिनार के उद्घाटन सत्र में भाग लें और हमें प्रोत्साहित करें।
15 सितंबर को उद्घाटन समारोह रविवार प्रातः 09:00 बजे व्यास मंदिर, हरिपुरा कलां हरिद्वार में किया जायेगा । जहां परमार्थ निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष आदरणीय श्री स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ऋषिकेश की पवित्र उपस्थिति में पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री, उत्तराखंड अखिल भारतीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय संस्कृत भारती के अध्यक्ष प्रोफेसर गोपबंधु मिश्र करेंगे तथा सारस्वती अतिथि के रुप में श्री के. श्रीनिवास प्रभु, अध्यक्ष, श्री काशी मठ संस्थान न्यास वाराणसी रहेंगे व निवेदिका श्रीमती जानकी त्रिपाठी, प्रांतीय अध्यक्ष, संस्कृत भारती, उत्तरांचल स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी।