भूमानंद कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में आत्महत्या जागरूकता दिवस का आयोजन
मनन ढिंगरा
हरिद्वार। भूमानंद कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस में आत्महत्या जागरूकता दिवस मनाया गया जिसमे एम्स कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. Xavier belsiyal ने छात्र छात्राओं को बहुत अच्छे से बताया क़ि कैसे हम पहचान सकते है कि कोई प्रॉब्लम में हैं और हम उसको आत्महत्या करने से रोक सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान बीएससी फिफ्थ सेमिस्टर, जी अन म, पैरामेडिकल के छात्र छात्र उपस्थित रहे छात्र छात्राओं द्वारा वेरियस actvity कि गए role प्ले पोस्टर कॉम्पिटिशन जिसमे विन्नीर्स को पुरुस्कारत कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिस अमिली मेर्री तथा मिस ममता बिष्ट ने किया।
कार्यक्रम में मिस रजनी नरवान, मिस आरती राजपूत, सुरेखा राणा और अन्य फैकल्टी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कि फैकल्टी उपस्थित रही।