होम्योपैथिक विभाग ने विज्डम इंटरनेशनल स्कूल में लगाया निशुल्क आयुर्विद्या शिविर
मनन ढिंगरा
हरिद्वार। 12/09/2024 को निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड सरकार, एवम जिला होमियोपैथिक चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ विकास ठाकुर के आदेशानुसार राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जगजीतपुर के द्वारा द विस्डम इंटरनेशनल स्कूल कनखल हरिद्वार में आयुर्विद्या शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ बृजेश चौबे के द्वारl 138 छात्र छात्राओं एवम स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे निशुल्क स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दी। शिविर में बच्चों को योग की जानकारी देकर उन्हें योग का महत्व भी बताया गया। विद्यालय में औषधीय पौधे का वितरण कर तथा उनसे संबंधित जानकारी दी गई। विद्यालय को पेनड्राइव बैनर और स्टैंडी एवम पौधों का वितरण किया गया।कैम्प में राम कुमार शर्मा प्रदीप एवम विद्यालय स्टॉफ द्वारा विशेष सहयोग रहा।