ब्रेकिंग न्यूज़
1 . राष्ट्र निर्माण में पत्रकार की अहम भूमिका: विपिन गुप्ता 2 . बच्चों और अभिभावकों को दी एनपीएस वात्सल्य योजना की जानकारी 3 . लंबित राजस्व वादों का तत्काल निस्तारण करें : जिलाधिकारी 4 . पेरिस पैरालंपिक के निशानेबाजी गेम के कोच सुभाष राणा का मसूरी में भव्य स्वागत 5 . मसूरी पंडित दीनदयाल पार्क का 25 सितंबर को लोकार्पण करने की मांग 6 . दिल्ली घनसाली परिवहन निगम की बस सेवा को जखोली तक संचालित करने के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों ने मांगी आख्या 7 . एनसीसी विस्तार कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत 8 . एचएनबी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में एसएसपी युवाओं को ड्रग्स व सोशल मीडिया के जाल में न फंसकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने हेतू किया प्रेरित 9 . गढ़वाली काव्य संग्रह "तीस" का लोकार्पण देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी द्वारा किया गया 10 . मध्यम वर्गीय लोगों को मूलभूत सुविधाए मुफ्त दिलाने की लड़ाई लड़ रही है आप- कलेर 11 . समस्याओं को लेकर उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल ने सचिव शहरी विकास विभाग से की मुलाकात 12 . दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा – एक राजनीतिक ड्रामा 13 . ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर नृसिंह दास महाराज की 16वीं पुण्यतिथि धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 14 . नगर निगम ऋषिकेश ने चलाया स्वच्छता अभियान दिलाई स्वच्छता की शपथ 15 . थाना मुनि की रेती ने सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही 16 . थाना मुनि की रेती ने सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही 17 . थाना मुनि की रेती ने सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही 18 . थाना मुनि की रेती ने सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही 19 . थाना मुनि की रेती ने सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही 20 . थाना मुनि की रेती ने सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही 21 . धूमधाम के साथ पंचमुखी सेवा संघ ने निकाली गणपति की भव्य शोभायात्रा 22 . थाना मुनि की रेती ने सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही 23 . धूमधाम के साथ पंचमुखी सेवा संघ ने निकाली गणपति की भव्य शोभायात्रा 24 . देवभूमि जागृति फाउंडेशन की प्रदेश कार्यकारिणी की हुई घोषणा 25 . शिवसेना पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात कर दी बधाई 26 . श्री विष्णु पुराण ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ 27 . महामहिम राज्यपाल ने किया दि एडवेंट आफ एडवान्स्ड टैक्नोलॉजी' का लोकार्पण 28 . श्रद्धापूर्वक मनाया गया गुरू अमरदास महाराज का स्मृति दिवस 29 . डीपीएस दौलतपुर में रोटरी क्लब व मेदांता सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से आयोजित हुआ सीपीआर प्रशिक्षण 30 . व्यापारी नेता संजीव चौधरी ने की कैबिनेट मंत्री बहुगुणा से मुलाकात 31 . किसान की बेटी अर्शनीत कौर बॉक्सिंग में तेजी से उभरती खिलाड़ी 32 . वाइनबर्ग एलन के 21 किमी हाफ मैराथन में संचित तेलवाल व यशस्वी कंडवाल ने बाजी मारी 33 . मसूरी देहरादून मार्ग पानी वाले बैंड पर भूस्खलन होने से मार्ग हुआ बंद 34 . समाज सेवा में महिला विंग का अहम योगदान-शशी अग्रवाल 35 . मंडल प्रवासी प्रभारी विक्रम कंडारी एवम मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में चल रहा है जोरों पर सदस्यता अभियान 36 . रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में विश्वकर्मा दिवस पर पूजा ,हवन का किया गया आयोजन 37 . मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी को मनाया जन्मदिन 38 . मसूरी में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा दिवस 39 . उत्तराखंड में 1 अक्टूबर से फिटनेस की अनिवार्यता का उत्तराखंड टैक्सी महासंघ करेगा विरोध 40 . गणेशउत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन करने हेतु आप ने किया पुरस्कृत 41 . कृष्णा नगर स्थित रामलीला मैदान में गणपति उत्सव धूमधाम से मनाया गया 42 . सुबेदार (सेवा.नि.) नरेन्द्र राणा अध्यक्ष व भगत पुण्डीर नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रबंधक निर्वाचित 43 . मन की प्रसन्नता से होती हैं सारी बाधाएं दूर--आचार्य ममगांई 44 . 37 चिकित्सालयों में उपलब्ध सहायक प्रजनन तकनीकी सेवा 45 . भारतीय खेलों में खिलाड़ियों की बढ़ रही है रूचि: डा रजनीश सैनी 46 . हनुमानपुरा कॉलोनी में गणेश जी की विदाई हुई धूमधाम हर्षोल्लास पूर्वक 47 . राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मोनिटर आंगनबाड़ी केंद्र एवं शिशु अस्पताल का किया भ्रमण 48 . ब्रह्मलीन स्वामी चरणदास महाराज पुण्यतिथि धूमधामसे मनाई गई 49 . लोक कलाकारों और गायकों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे 50 . सड़क न होने से आज भी 5 किलोमीटर पैदल सफर करने को मजबूर है कुलेड़ी के ग्रामीण

बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार,पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक बदमाश

बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार,पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक बदमाश

सबसे तेज प्रधान टाइम्स

पंकज राज चौहान

हरिद्वार/देहरादून। 1 सितंबर 2024 को ज्वालापुर क्षेत्र में रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती में शामिल दो बदमाशों को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,जबकि एक अन्य बदमाश की पिछली रात हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो चुकी है। पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीजीपी अभिनव कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशों द्वारा लूटे गए सामान में से लगभग 50 लाख रुपए के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती की बेहद गंभीर एवं जघन्य घटना को अंजाम देने से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई थी। इस घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उक्त घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए गए थे।

पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा डकैती की घटना पर बहुत गंभीर और सख्त रवैया अपनाया गया था। डीजीपी ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में बारीकी से जानकारी लेते हुए  पीड़ित को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ घटना के खुलासे का आश्वासन दिया था। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार 15 सितंबर 2024 की रात्रि समय करीब 22.30 बजे थानाध्यक्ष बहादराबाद पुलिस टीम के साथ भेल तिराहा बहादराबाद पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे। तभी बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों,जिन्होंने सफेद कपड़े से अपने चहरे ढके हुए थे,को रोकने का प्रयास करने पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया और बहादराबाद बाजार की तरफ भाग गए। थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा अपनी टीम के साथ बदमाशों का पीछा किया गया तो भगवानपुर रोड की तरफ भाग रहे बदमाशों की मोटर साइकिल पथरी रोह पुल से लगभग 100 मीटर पहले ब्रेकर पर फिसल गई। मोटरसाइकिल को रास्ते पर ही छोड़कर बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण के लिए कहने पर भी बदमाश लगातार पुलिस टीम पर फायर करते रहे।

पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया और एक अंधेरे का फायदा उठा मौके से भागने में कामयाब रहा। घायल को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर बरामद बैग को चेक करने पर उसमें से श्री बालाजी ज्वेलर्स के यहां से लूटी गई कुछ ज्वेलरी बरामद हुई।

मृत बदमाश के पास से बरामद मोबाइल फोन के आधार पर उसकी शिनाख्त सतेंद्र पाल उर्फ़ लक्की पुत्र राजपाल सिंह निवासी मुक्तसर पंजाब उम्र करीब 32 वर्ष के रूप में हुई। अभियुक्त पर 1 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित था। पुलिस के अनुसार बदमाश के विरुद्ध पंजाब में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दिनांक 16 सितंबर, 2024 को ज्वालापुर पुलिस द्वारा उक्त डकैती में शामिल 2 अन्य अभियुक्तों गुरदीप सिंह उर्फ मोनी पुत्र बूटा सिंह और जयदीप सिंह उर्फ माना पुत्र धर्मेंद्र सिंह उर्फ राजू निवासी मूसा साहिब गुर्जर रोड मेंमा सिंह बस्ती थाना सिटी मुक्तसर जिला मुक्तसर पंजाब को डकैती में लूटी गई आठ सोने की चेन के साथ ख्याति ढाबा के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है।

ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक श्री बालाजी ज्वेलर्स के यहां से लूटे गए 8 सोने के कड़े,14 सोने की चेन,दो सोने के ब्रेसलेट,एक सोने की अंगूठी,एक सोने का हार तथा सोने के कान के 14 झुमके बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बरामद माल की कुल कीमत 50 लाख रुपए के लगभग है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त .32 बोर की एक पिस्टल,खोखा कारतूस,चार जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि घटना में वांछित अन्य दो अभियुक्तों सुभाष निवासी दिल्ली और अमन निवासी पिंडी,पंजाब की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।



You Might Also Like...
× उत्तरी हरिद्धार
मध्य हरिद्धार
ज्वालापुर
कनखल
बी एच ई एल
बहादराबाद
शिवालिक नगर
उत्तराखंड न्यूज़
हरिद्धार स्पेशल
देहरादून
ऋषिकेश
कोटद्वार
टिहरी
रुड़की
मसूरी