चिकित्सालय प्रबंधक समिति के सामने पेश सभी पांच प्रस्तावों पर डीएम ने दी मंजूरी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबंधन समिति राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार की बैठक जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष चालू वित्तीय वर्ष के आय-व्यय का लेखा व आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित 5 करोड़ 10 लाख का बजट अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया। बुधवार को आयोजित चिकित्सा प्रबंधन समिति,राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में आवंटित धनराशि के व्यय का लेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि 19 मानक मदों में आवंटित 4 करोड़ 65 लाख के सापेक्ष लगभग 02 करोड़ 66 लाख की धनराशि का व्यय किया गया है,जबकि 01 करोड़ 98 लाख शेष है। चालू वित्तीय वर्ष में चिकित्सा प्रबंधन समिति को अभी तक यूजर्स चार्जेज के रुप में लगभग 99 लाख 24 हजार की धनाराशि प्राप्त हुई है। बैठक में समिति द्वारा चिकित्सालय के सफल संचालन हेतु 05 प्रस्ताव जिलाधिकारी से समक्ष प्रस्तुत किये गये जिसमें चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु संशोधित बजट प्रस्ताव,वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु 05 करोड़ 10 लाख के अनुमानित बजट का प्रस्ताव,2025-26 के लिए विभिन्न प्रायोजनों हेतु नये टेंडर आमंत्रित किये जाने, वित्तीय वर्ष 2024-25 चिकित्सा प्रबंधन समिति का चार्टेड एकाउन्टेंट से ऑडिट कोटेशनों के माध्यम से कराये जाने व चिकित्सालय के एमरजेन्सी विभाग में चिकित्सकों एवं अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ को कार्य सम्पादन हेतु सुगम व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना शामिल है।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.पारुल गोयल,प्रमुख अधीक्षक बेस चिकित्सालय कोटद्वार,चिकित्सालय प्रबंधक बीएस रावत,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संजू नेगी,गणेश गौड़ गौरव कुमार आदि उपस्थित थे।