डॉ.गांधी सिंह चौहान बने एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.गांधी सिंह चौहान को पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग का प्रभारी विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.राकेश दोडी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में डॉ.गांधी सिंह चौहान को 11 मार्च से आगामी दो वर्ष या विभाग में प्रोफेसर या एसोसिएट प्रोफेसर के नियुक्त होने जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग का प्रभारी विभागाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ.गांधी सिंह चौहान ने कहा है कि विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की स्थिति को ओर बेहतर ढंग से संचालित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने विभाग की बेहतरी के लिए कुलपति के साथ ही कुलसचिव से समन्वय स्थापित करने की बात कही है।