कुष्ठ आश्रम पहुंचकर चौधरी सुभाष नंबरदार ने मनाई होली,गुलाल वितरित कर दी बधाई
पंकज राज चौहान
रुड़की। उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने कुष्ठ आश्रम पहुंचकर सभी को गुलाल वितरित कर उनके साथ होली मनाई।
होली की बधाई देते हुए चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा कि यह पर्व हमें प्रेम और एकता का संदेश देता है। होली पर्व पर हमें असहाय तथा कमजोर लोगों को भी होली की खुशियों में शामिल करना चाहिए,इसलिए आज वह कुष्ठ आश्रम पहुंचे,ताकि अपने इन भाइयों के बीच आकर हम होली की खुशियों को बांट सकें।
इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक ने होली पर्व को सनातन धर्म का सबसे प्रमुख त्यौहार बताते हुए सभी को बधाई दी और कहा कि चौधरी सुभाष नंबरदार लगातार समाजसेवा के कार्यों को करते आ रहे हैं। आज उनके द्वारा कुष्ठ आश्रम पहुंचकर गुलाल भेंट कर इनके साथ होली मनाई गई,यह बहुत ही सराहनीय है।