अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में बसंत के आगमन की फुहार होली के रंगों के साथ
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। रंगों का जीवंत त्यौहार होली अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने एकत्रित होकर सर्वप्रथम फूलों से होली खेल कर फिर एक दूसरे को गुलाल लगाकर सामाजिक बंधनों को मजबूत बनाए रखने की परंपरा को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन स्मिता जेटली की देखरेख में हुआ।
इस प्रयास में सभी ने राजस्थानी टोपी धारण कर सांस्कृतिक एकता की भावना का परिचय दिया। होली के इस आयोजन पर प्रधानाचार्य डॉ श्यामल सरकार जी ने जीवंत उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सभी को हर्षोल्लासित किया। और अंत में सभी ने त्योहारी खाद्य पदार्थों का सेवन कर इस दिन को आनंद के साथ मनाया।